दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीएस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य बनाया गया है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने इस संवैधानिक पद पर 60 वर्षीय बस्सी की नियुक्ति कर दी। अध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय आयोग में इनका कार्यकाल पांच वर्षो के लिए होगा। वह फरवरी, 2021 में रिटायर होंगे। यूपीएससी देश में आइएएस, आइपीएस और आइएफएस समेत अन्य सेवा के अफसरों का चयन करने के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। कार्मिक मंत्रलय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति ने बस्सी को यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है। पूर्व आइपीएस अफसर ने मंगलवार को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलाई। 1977 बैच के आइपीएस अधिकारी भीम सेन बस्सी इस वर्ष फरवरी में ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। संविधान के अनुसार यूपीएससी के सदस्य का कार्यकाल अधिकतम छह वर्ष अथवा 65 वर्ष की उम्र तक के लिए होता है। चूंकि इस वर्ष फरवरी में 60 वर्ष का होने पर बस्सी रिटायर हुए थे। इसलिए संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल पांच वर्ष बाद फरवरी, 2021 में पूरा हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment