Wednesday, 15 June 2016

15 June 2016..3. ताजा सर्वेक्षणों में ज्यादातर लोगों ने ब्रेक्जिट अभियान का किया समर्थन :

यूरोपीय संघ से बाहर निकलेगा ब्रिटेन:- जनमत संग्रह का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने के विचार (ब्रेक्जिट) का समर्थन करने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। ताजा सर्वेक्षणों की माने तो ज्यादातर ब्रिटिश 28 देशों के इस समूह से बाहर होने के पक्ष में हैं। यदि ऐसा होता है तो यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के लिए बड़ा झटका होगा। वे पार्टी के कई सांसदों के विरोध के बावजूद ईयू में बने रहने को लेकर अभियान चला रहे हैं। इस मसले पर 23 जून को जनमत संग्रह होना है। द टाइम के लिए किए गए यू गॉव के सर्वे के अनुसार 46 फीसद लोग समूह से बाहर होने के पक्ष में हैं। 39 फीसद लोग ईयू में बने रहना चाहते हैं। 11 फीसद लोग अभी फैसला नहीं कर पाए हैं, जबकि चार फीसद लोगों ने बताया कि वे मतदान नहीं करेंगे। मई की शुरुआत में आए यूगॉव के सर्वे में बाहर होने के विचार का समर्थन करने वालों की संख्या 40 फीसद बताई गई थी। गार्डियन के लिए किए आइसीएम के सर्वे में 53 फीसद लोगों ने ईयू से अलग होने के विचार का समर्थन किया। 47 फीसद इसके विरोध में हैं। वहीं, द डेलीग्राफ के लिए किए गए ओआरबी की रायशुमारी में 49 फीसद लोगों ने कहा कि वे बाहर निकलने के पक्ष में मतदान करेंगे। इससे महज एक फीसद कम लोगों ने बने रहने के पक्ष में मतदान करने की बात कही। बाहर निकलने के पक्ष में लेबर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे अभियान की अगुआई कर रहे जॉन मिल्स ने कहा कि यह मतदान से पहले अच्छी खबर है। लेकिन, इस हम निश्चिंत नहीं होंगे और अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाएंगे। वहीं, ईयू में बने रहने के समर्थक लेबर सांसद कीथ वाज और वीरेंद्र शर्मा ने भारतीय समुदाय के लोगों से समर्थन की अपील की है। दोनों नेताओं ने ब्रेक्जिट अभियान के समर्थकों पर आव्रजन के मसले को लेकर प्रवासियों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। इनके मुताबिक आव्रजन की जो समस्या है वह ईयू के कारण नहीं है। ब्रिटिश इलेक्शन सर्वे की ओर से पिछले महीने जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 51 फीसद से यादा भारतवंशी चाहते हैं कि ब्रिटेन ईयू में बना रहे, जबकि करीब 28 फीसद ही इसके विरोध में हैं। हालांकि रोजगार मंत्री प्रीति पटेल सहित कई भारतवंशी नेता इस समूह से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में हैं।

No comments:

Post a Comment