महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने वाली जुबैदा बाई को संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित किया गया है। यूएन महासचिव बान की मून ने जुबैदा को सतत कारपोरेट पहल के तहत दुनिया के दस अग्रदूतों में शामिल किया है। पहल के तहत कंपनियां मानवाधिकार, पर्यावरण, भ्रष्टाचार विरोधी सिद्धांतों पर काम करती हैं। भारतीय व्यवसायी जुबैदा ‘अयाझ’ नामक सामाजिक कंपनी की संस्थापक हैं। वह दुनिया भर की साधन हीन महिलाओं को स्वास्थ्य, आजीविका का समाधान मुहैया कराती हैं। उन्हें ‘ग्लोबल कांपैक्ट एसडीजी पायनियर्स, 2016’ की सूची में शामिल किया गया है। यूएन ग्लोबल कांपैक्ट दुनिया की सबसे बड़ी सतत कारपोरेट पहल है। निर्धारित मानकों के आधार पर काम करने वाली कंपनियों को इसके तहत मदद दी जाती है।
No comments:
Post a Comment