कारोबारी राह आसान करने के लिए कदम उठाने वाले राज्यों में बिहार सबसे ऊपर है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) की इस सूची में तेलंगाना दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर है। टॉप 5 में शामिल अन्य राज्य हैं मध्य प्रदेश और कर्नाटक। पिछले साल पहले स्थान पर रहने वाला गुजरात छठे नंबर पर है। डीआईपीपी ने बिजनेस रिफॉर्म्स और एक्शन प्लान के आधार पर यह सूची बनाई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों के आधार पर इसमें रैंकिंग बदलती रहती है। डीआईपीपी ने कहा है कि राज्यों में सुधार के कदम जारी हैं। इनके आधार पर रैंकिंग में तेजी से बदलाव हो सकते हैं। राज्यों से 15 जून तक सभी कदमों की जानकारी देने को कहा गया है। इसके बाद डीआईपीपी और विश्व बैंक जुलाई में फाइनल रैंकिंग तैयार करेंगे। अभी तक 16 राज्यों ने सुधार के कदमों की जानकारी दी है। इनमें बिहार ने सबसे ज्यादा 29 कदमों के बारे में बताया है। पिछले साल की अंतिम रैंकिंग में बिहार 21वें स्थान पर था। अभी वह 8.53% स्कोर के साथ वह शीर्ष पर है। देश में बिजनेस का वातावरण सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल राज्यों की रैंकिंग शुरू की थी। विश्व बैंक ने 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' के आधार पर गुजरात को शीर्ष राज्य बताया था। लेकिन 'रियल टाइम' आधार पर गुजरात अभी छठे स्थान पर है। पिछले साल 91 मानकों के आधार पर रैंकिंग हुई थी, इस बार 340 मानक रखे गए हैं।
No comments:
Post a Comment