इंदौर में सिमबायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेस को देश के पहले आवासीय कौशल विकास विश्वविद्यालय का गौरव प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश सरकार ने उसे इसके लिए अधिनियमित किया है। सिमबायोसिस के प्रेसीडेंट व संस्थापक डॉ एसबी मजूमदार और सिमबायोसिस फाउंडेशन की वाइस प्रेसीडेंट डॉ स्वाति मजूमदार के नेतृत्व में स्थापित यह विश्वविद्यालय अपनी तरह का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय है। यह जर्मनी के मॉडल पर आधारित है। यूनिवर्सिटी ने विशेष कौशल प्रशिक्षण मशीनरी और सिमुलेटरों का आयात किया है ताकि छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण हासिल हो सके। इस अकादमिक वर्ष के लिए यूनिवर्सिटी जल्द ही प्रोग्राम लांच करेगी। सामाजिक स्वीकार्यता के अभाव के चलते छात्र कौशल आधारित कोर्सो से दूरी बनाते हैं। जबकि उद्योगों को बड़ी संख्या में कुशल कामगारों की जरूरत है। सिमबायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेस ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, आइटी, रिटेल, बैंकिंग और फाइनेंस में शॉर्ट टर्म कौशल आधारित कोर्सो के साथ डिग्री प्रोग्राम ऑफर करेगी।
No comments:
Post a Comment