भारतीय मूल के लेखक पाराशर कुलकर्णी ने लघु कथा की श्रेणी में राष्ट्रमंडल पुरस्कार हासिल किया है। इस श्रेणी में चार हजार लेखकों ने अपनी रचनाएं भेजी थीं लेकिन पांच हजार पाउंड (चार लाख तिरासी हजार रुपये) के पुरस्कार के लिए पाराशर को चुना गया। पाराशर की यह पहली रचना है। सिंगापुर के यालेनस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पाराशर को यह पुरस्कार जमैका में आयोजित साहित्य महोत्सव में प्रख्यात लेखक मर्लन जेम्स ने दिया। पुरस्कार प्राप्त लघु कथा- काउ एंड कंपनी, सन 1990 में हुए वाकये की बातचीत की शक्ल में लिखी गई रचना है।
No comments:
Post a Comment