Monday, 13 June 2016

13 June 2016...5. आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब:-

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने रियो ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन की सुन यू को तीन गेम के रोमांचक फाइनल में हराकर दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता।लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रचत्नोक इंतानोन और सेमीफाइनल में चीन की यिहान वांग को हराया जो क्रमश: 2013 और 2011 में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। यह सायना का सत्र का पहला खिताब है। यह आस्ट्रेलियाई ओपन में सायना की दूसरी खिताबी जीत है जिसने 2014 में भी यहां खिताबी जीत दर्ज की थी।

No comments:

Post a Comment