Friday 24 June 2016

24 June 2016...7. अनिल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त:-

 फिरकी के जादूगर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को एक साल के लिए भारतीय क्रि केट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। कुंबले को अगले महीने भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे से ही नई जिम्मेदारी संभालनी होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कुंबले को नया भारतीय कोच बनाए जाने की घोषणा की। 
• कुंबले का चयन बीसीसीआई की क्रि केट सलाहकार समिति ने किया जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। इस 45 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर को पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री, आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ पर तरजीह दी गई। 
• कुंबले का चयन उन 57 उम्मीदवारों में से किया गया, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था। बाद में इस सूची को 21 उम्मीदवारों तक सीमित कर दिया गया था। कुंबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के मेंटर रहे हैं। 
• अंतरराष्ट्रीय क्रि केटर के रूप में उनका अपार अनुभव ही कुंबले के पक्ष में गया। उन्होंने लगभग दो दशक के कॅरियर में 132 टेस्ट मैच और 271 वनडे मैच खेले। 
• कुंबले ने टेस्ट मैचों में 619 विकेट और वनडे में 337 विकेट लिए। इस तरह से दोनों प्रारूपों में उनके नाम पर 956 विकेट दर्ज हैं। 
• कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट पारी में दस विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment