Monday, 13 June 2016

12 June 2016...3. ईयू में बने रहने के पक्ष में ब्रिटिश वैज्ञानिक :



 नेताओं के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक भी ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने के पक्ष में उतर आए हैं। पीटर हिग्स समेत 13 दिग्गज वैज्ञानिकों ने शनिवार को एक पत्र पर हस्ताक्षर कर ब्रिटिश जनता से ईयू में बने रहने के पक्ष में मत डालने का आह्वान किया है। इस मुद्दे पर 23 जून को जनमत संग्रह प्रस्तावित है। अब तक के सर्वेक्षण में 55 फीसद ब्रिटेनवासी यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्षधर हैं। पीटर हिग्स और पॉल नर्स जैसे विख्यात वैज्ञानिकों का कहना है कि ईयू छोड़ने पर शोध-अनुसंधान के लिए पर्याप्त फंड नहीं मिल सकेगा। डेली टेलीग्राफ ने पत्र को प्रकाशित किया है। इसमें लिखा है, ‘ईयू से अलग होना ब्रिटेन के विज्ञान क्षेत्र के लिए घातक होगा। विज्ञान का प्रसार विभिन्न तरह के विचारों और लोगों के संपर्क में आने से होता है। यादा से यादा प्रतिभावान लोगों के आपस में मिलने से विज्ञान का विकास होता है। अवरोध को कम कर विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहिए। ईयू इस तरह का माहौल प्रदान करता है। वैज्ञानिक इसकी कीमत समझते हैं।’ पिछले छह जनमत सर्वेक्षणों का औसत निकाला जाए तो मामला बराबरी पर छूट रहा है। ऐसे में मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता शीर्ष नेतृत्व से ईयू में बने रहने के पक्ष में प्रयास तेज करने की अपील कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता टॉम वाटसन ने कोशिशें तेज करने की बात कही है, लेकिन जेरेमी कॉर्बिन जैसे दिग्गज लेबर नेता की ओर से अब तक उत्साहवर्धक प्रयास नहीं दिखा है।

No comments:

Post a Comment