Monday 13 June 2016

14 June 2016....5. लिंक्डइन को माइक्रोसॉफ्ट 26.2 अरब में खरीदेगी सौदा:-

 सूचना प्रौद्योगिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन 26.2 अरब डॉलर में पेशेवरों की सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन का अधिग्रहण करेगी।लिंक्डइन ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि दोनों कंपनियों के बीच इस आशय का करार हुआ है। इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट 196 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लिंक्डइन को भुगतान करेगी। उसने कहा कि अधिग्रहण के बाद भी जेफ विनर लिंक्डइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बने रहेंगे और वह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को रिपोर्ट करेंगे। अधिग्रहण प्रक्रिया के इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। लिंक्डइन के अध्यक्ष एवं सह संस्थापक रीड होफमैन ने कहा कि लिंक्डइन के लिए आज पुनस्र्थापना का दिन है। मैं इस अधिग्रहण सौदे को अपने सदस्यों एवं ग्राहकों के लिए अविश्वसनीय अवसर और संयुक्त कारोबार को समर्थन देने के रूप में देखता हूं। मैं इसका पूर्ण समर्थन करता हूं और बोर्ड के इस निर्णय को आगे बढ़ाता हूं। इस अधिग्रहण सौदे को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।

No comments:

Post a Comment