हालिया सर्वेक्षणों के अनुसार यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन का निकलना करीब-करीब पक्का है। आठ में से पांच सर्वेक्षण बताते हैं कि जनमतसंग्रह का वक्त जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है समूह से बाहर होने के विचार का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। यदि ऐसा होता है तो यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के लिए बड़ा झटका होगा। वे पार्टी के कई सांसदों के विरोध के बावजूद ईयू में बने रहने को लेकर अभियान चला रहे हैं। इस मसले पर ब्रिटेन में 23 जून को जनमतसंग्रह होना है। आइसीएम के ताजा सर्वे में 48 फीसद लोगों ने ईयू से बाहर निकलने के विचार का समर्थन किया है। इसका विरोध करने वाले लोगों की संख्या 43 फीसद है। यूगॉव के सर्वे के अनुसार ईयू से बाहर होने के पक्ष में 45 फीसद और बने रहने के पक्ष में 41 फीसद लोग हैं। 11 फीसद लोगों ने अभी अंतिम राय नहीं बनाई है। मई में आए यूगॉव के सर्वे में बाहर होने के विचार का समर्थन करने वालों की संख्या 40 फीसद बताई गई थी। टीएनएस के सर्वे के अनुसार 43 फीसद लोग बाहर होने और 41 फीसद बने रहने के पक्ष में हैं।
No comments:
Post a Comment