Saturday 11 June 2016

11 June 2016..7. सरकारी बैंकों को 1.2 लाख करोड़ रपए की जरूरत:-

 सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 2020 तक 1.2 लाख करोड़ रपए डालेगी ताकि उनकी बैलेंस शीट सुधारी जा सके और उन्हें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही।यह सरकार की 45,000 करोड़ रपए की अतिरिकत पूंजी डालने की योजना के मुकाबले कहीं अधिक है। मूडीज ने कहा कि बैंकों की परिसंपत्ति की गुणवत्ता अगले 12 महीने तक दबाव में रहेगी और अपेक्षाकृत प्रावधान से मुनाफा सीमित रहेगा और आंतरिक पूंजी सृजन भी सीमित रहेगा। मूडीज ने कहा, ‘‘मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष में उनके नतीजे के मद्देनजर मूडीज के विश्लेषण से स्पष्ट है कि उन 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जिनका वह साख निर्धारण करती है, को 2020 तक करीब 1.2 लाख करोड़ रपए की जरूरत है जो सरकार द्वारा बजट में निर्धारित 45,000 करोड़ रपए की पूंजी डालने के प्रवाधान से बहुत अधिक है।’

No comments:

Post a Comment