प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कतर यात्र के दौरान ताजमहल के बगल में एक पांच सितारा होटल बनाने का समझौता हुआ है। रविवार को इस सिलसिले में लीला समूह के अध्यक्ष विवेक नायर और अल फैसल समूह के अध्यक्ष शेख फैसल बिन कासिम अल थानी ने करार पर दस्तखत किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कतर के शीर्ष उद्योगपतियों से बातचीत करने के बाद यह समझौता हुआ। इस बैठक में शेख फैसल भी मौजूद थे। शत प्रतिशत विदेशी निवेश से बनने वाले इस होटल का नाम ‘आईना आगरा’ होगा। समझौते पर दस्तखत करने के बाद नायर ने बताया कि होटल बनाने का सारा खर्च अल फैसल समूह उठाएगा। आईना समूह की प्रबंध निदेशक अमृदा नायर ने बताया कि होटल परिसर में दो काम्प्लैक्स होंगे। इसमें सौ कमरों का लीला पैलेस होगा और डेढ़ सौ कमरों का होटल आईना होगा। उन्होंने बताया कि लीला समूह ने पिछले साल ‘आईना’ ब्रांड शुरू किया था। भारत में यह इस तरह का छठा होटल होगा। इस समूह के सऊदी अरब और कतर में इसी तरह के एक-एक होटल और हैं। अमृदा ने बताया कि शेख फैसल इस समूह की अन्य देशों में भी मदद करने के इछुक हैं। इसे देखते हुए लीला समूह यूरोप और मालदीव जैसे देशों में भी होटल खोलने की योजना बना रहा है। विवेक नायर ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 60 कमरों का एक होटल खोलने की योजना है।
ऐसा होगा ‘आईना आगरा’
• 500 करोड़ रुपये का निवेश
• 250 कमरे होंगे होटल में
• 30 माह में होगा निर्माण
• 07 एकड़ में बनेगा होटल
• 01 किमी होगी ताज से दूरी
ऐसा होगा ‘आईना आगरा’
• 500 करोड़ रुपये का निवेश
• 250 कमरे होंगे होटल में
• 30 माह में होगा निर्माण
• 07 एकड़ में बनेगा होटल
• 01 किमी होगी ताज से दूरी
No comments:
Post a Comment