Wednesday 8 June 2016

7 June 2016....5. नारायणसामी ने ली पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ:-

 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वी. नारायणसामी ने सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपरायपाल किरण बेदी ने नारायणसामी और पांच अन्य मंत्रियों ए नमशिवायम, मल्लाडी कृष्णा राव, एमओएचएफ शाहजहां, एम. कंडासामी और आर कमलकन्नन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सभी नेता पुडुचेरी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर एआइसीसी के महासचिव मुकुल वासनिक, सचिव चिन्ना रेड्डी, डीएमके नेता के. स्टालिन और टीएनसीसी प्रमुख ईवीकेएस इलानगोवन उपस्थित रहे। नारायणसामी को 28 मई को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं। कांग्रेस को डीएमके के दो विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। नारायणसामी ने 30 मई को उप राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। संप्रग-दो के कार्यकाल में केंद्र में राज्य मंत्री रहे नारायणसामी ने 16 मई को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लिया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी।

No comments:

Post a Comment