यूरोपीय संघ के चार देशों का ब्लॉक यूरोपीय यूनियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) व भारत मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने पर राजी हो गए हैं। भारत व ईएफटीए के वार्ताकारों ने उन बचे मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ाने का फैसला किया है जिनकी वजह से दोनों में सहमति नहीं बन पा रही है। भारत बीते कई वर्षो से यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने पर बातचीत कर रहा है। बातचीत ईएफटीए के साथ भी चल रही थी। लेकिन कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इनमें बौद्धिक संपदा अधिकारों से संबंधित मामले, यूरोपीय यूनियन से कृषि उत्पादों का भारत में आयात और सेवा क्षेत्र से संबंधित भारतीयों के वीजा का मामला शामिल है।
No comments:
Post a Comment