स्पेन की टेनिस सनसनी गर्बाने मुगुरूजा शनिवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सपना तोड़कर रोलां गैरां की नई क्वीन बन गई। चौथी वरीय मुगुरूजा ने गत चैंपियन सेरेना को 7-5, 6-4 से शिकस्त देकर पहली बार फ्रेंच का खिताब जीतने के साथ ही अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीता। दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का खिताबी मुकाबला खेलने वाली 22 वर्षीय मुगुरूजा पिछले वर्ष विंबलडन के फाइनल में सेरेना से हार गई थी। 18 वर्ष बाद किसी स्पेनिश खिलाड़ी ने पेरिस में ट्रॉफी जीती है। उनसे पहले 1998 में अरंताक्शा सांचेज यहां चैंपियन बनीं थी। मुगुरूजा ने फाइनल तक के अपने सफर में सिर्फ शुरुआती मुकाबले में एक सेट गंवाया था, उसके बाद उन्होंने लगातार 14 सेट जीते। 32 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना एक बार फिर महान खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने से चूक गईं।
No comments:
Post a Comment