Sunday, 21 August 2016

20 July 2016..6. भारत हिंद महासागर में दायरा बढ़ाए : सिंगापुर:-

 सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत कारोबार, संवाद और स्थिरता के लिए हिंद महासागर से आगे के क्षेत्र में भी ‘‘जोश और सक्रि यता’ से अपना दखल बढ़ाए।दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन (एसएडीसी) में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ली ने कहा, व्यापक क्षेत्र में आपकी (भारत) दिलचस्पी तो है लेकिन आपने यहां अन्य देशों जितनी सक्रि यता नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा, भारत का सारा ध्यान अभी तक दक्षिण एशियाई उपमहाद्वीपीय मामलों पर ही केंद्रित रहा है और विदेशी मामलों में आपकी भागीदारी उतनी नहीं है जितनी कि होनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा, अगर आप अपने हितों को और जोश तथा सक्रि यता के साथ उपमहाद्वीप खासकर हिंद महासागर से आगे ले जाएंगे तो निश्चित ही आप एक बढ़िया कारोबारी देश बन सकेंगे। क्षेत्र की स्थिरता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सैन्य आपूत्तर्ि रास्ते, कारोबार के रास्ते और क्षेत्र में आवागमन की स्वतंत्रता भारत के लिए महत्वपूर्ण सरोकार हो जाएंगे।ली ने कहा, क्षेत्र के मामलों में भागीदारी कर आप अपना योगदान दे सकते हैं और इसके साथ विकास भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, वह चाहते हैं कि भारत ट्रांस प्रशांत भागीदारी और क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी में शामिल हो। ली ने कहा, उन्होंने सिंगापुर आधारित भारतीय कंपनियों से भी कहा था कि वह इस बाबत भारत सरकार पर दबाव बनाएं।

No comments:

Post a Comment