Thursday, 11 August 2016

15 July 2016..5. अंसारी ‘‘आसेम’ में भाग लेने मंगोलिया पहुंचे:-



उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 11वें एशिया यूरोप (आसेम) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को मंगोलिया की राजधानी उलनबटोर पहुंचे। ब्रेक्जिट के बाद यूरोप में होने वाले नाटकीय बदलावों और नियंतण्र आर्थिक मंदी के बीच यह शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। उलनबटोर में दो दिवसीय आसेम सम्मेलन शुक्रवार से आरंभ होगा। उसका ध्येय वाक्य ‘‘आसेम के 20 वर्ष : कनेक्टिविटी के माध्यम से भविष्य के लिए साझेदारी’ है। इस शिखर सम्मेलन में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फूक, यूरोपीय परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लादे जंकर और यूरोपीय संघ की विदेश मामले एवं सुरक्षा नीति की प्रमुख प्रतिनिधि फेदेरिका मोगेरिनी भाग ले सकते हैं। यह शिखर सम्मेलन उस वक्त हो रहा है जब कुछ सप्ताह पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह में ब्रिटिश लोगों ने पक्ष में मतदान किया था। बीते 23 जून के जनमत संग्रह का नतीजा आने के बाद डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ब्रेग्जिट के बाद वैश्विक शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और इसका यूरोपीय बाजार में सबसे अधिक असर हुआ। पिछले महीने विश्व बैंक ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर के अपने पहले के अनुमान में भी कटौती की। बैंक का कहना है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था सिर्फ 2.4 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment