Thursday, 11 August 2016

12 July 2016..5. ब्रिटेन, नेपाल में आधी आबादी को नई पहचान:-

ब्रिटेन में सोमवार को तेजी से बदले घटनाक्रम ने देश को दूसरी महिला प्रधानमंत्री मिलने का रास्ता साफ कर दिया। 59 साल की गृह मंत्री थेरेसा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी। वे बुधवार को शपथ लेंगी। इसी दिन मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस्तीफा देंगे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री एंडिया लीडसम ने प्रधानमंत्री की दौड़ से हटने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। 53 साल की लीडसम ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में नए नेता के चुनाव के लिए नौ सप्ताह लंबा अभियान चलाया जाना उचित नहीं है। यूरोपीय संघ (ईयू) से निकलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए देश को तत्काल नए नेता की जरूरत है। इसके बाद कैमरन ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने थेरेसा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर खुशी जताते हुए उन्हें पूरी तरह से मदद का वादा किया। गौरतलब है कि ईयू की सदस्यता को लेकर ब्रिटेन में 23 जून को ऐतिहासिक जनमत संग्रह कराया गया था। इस दौरान 48 के मुकाबले 52 फीसद मतों से जनता ने ईयू से अलग होने का फैसला सुनाया था। नतीजों के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अक्टूबर तक अपना पद छोड़ने की घोषणा की थी। कंजरवेटिव पार्टी ने नए नेता के चुनाव की तारीख नौ सितंबर तय की थी। कैमरन का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में शुरू में पांच नेता शामिल थे। 26 साल बाद ब्रिटेन को थेरेसा मे के रूप में महिला पीएम मिलने का रास्ता साफ हुआ है। इससे पहले माग्ररेट थैचर चार मई 1979 से 10 नवंबर 1990 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं थी। थेरेसा लगातार 19 सालों से सांसद और छह साल से गृह मंत्री हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होते ही थेरेसा की परीक्षा शुरू हो जाएगी। ईयू से निकलने की दो साल लंबी जटिल प्रक्रिया उनके नेतृत्व में ही शुरू होगी। इस समूह के अन्य सदस्य देश पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे ब्रिटेन को आसान शर्तो पर बाहर नहीं जाने देंगे। लीडसम ने एक साक्षात्कार में कहा था, मां होने के नेता वे देश का नेतृत्व करने की यादा काबिल हैं, जबकि थेरेसा के बचे नहीं है। इस बयान के लिए उन्होंने माफी मांग ली है। थेरेसा ब्रिमेन (ब्रिटेन का ईयू में बने रहना) की पैरोकार रही हैं। पर प्रधानमंत्री के तौर पर उनका समर्थन करने वालों में ब्रेक्जिट के प्रबल समर्थक लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन और भारतवंशी रोजगार मंत्री प्रीति पटेल जैसे नाम हैं। थेरेसा ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में वह निश्चित करेंगी कि ब्रिटेन ईयू से बाहर निकले। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी का नेतृत्व भी महिला के हाथ में आ सकता है। पार्टी सांसद एंजेला ईगल ने मौजूदा प्रमुख जेरेमी कॉरबिन के नेतृत्व को चुनौती देते हुए चुनाव की मांग की है। कॉरबिन पिछले साल विपक्षी दल के नेता चुने गए थे। लेकिन, जनमत संग्रह के दौरान उनकी भूमिका को लेकर पार्टी में बदलाव की मांग जोर पकड़ रही है।

No comments:

Post a Comment