देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में करीब 48 प्रतिशत घटकर 3.90 अरब डालर रह गया। इससे चालू खाते के घाटे (कैड) को अंकुश में रखने में मदद मिलेगी। नियंतण्र और घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट को इसके आयात में कमी की प्रमुख वजह माना जा रहा है। एक साल पहले अप्रैल-जून में सोने का आयात 7.51 अरब डालर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जून में लगातार पांचवें महीने सोने का आयात घटा है। माह के दौरान यह 38.5 प्रतिशत घटकर 1.20 अरब डालर रहा। सोने के आयात में कमी से पिछले महीने व्यापार घाटा कम होकर 8.11 अरब डालर पर आ गया, जो जून, 2015 में 10.82 अरब डालर था। भारत दुनिया में सबसे बड़े सोना आयातकों में है। आयात के जरिये वह मुख्य रूप से अपने आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है। देश का चालू खाते का घाटा 2015-16 की तीसरी तिमाही में घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.3 प्रतिशत पर आ गया, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 1.5 प्रतिशत था।
No comments:
Post a Comment