अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक सचिव निशा देसाई बिस्वाल ने भारतीय उचायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बांग्लादेश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की है। सोमवार को अमेरिकी राजदूत मार्सिया बर्निकैट के आवास पर बिस्वाल और श्रृंगला की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आतंकवाद और ¨हसक चरमपंथ से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की। मुलाकात लगभग एक घंटे चली। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में दो आतंकी हमलों के बाद भारत ने उसे आतंकवाद से निपटने में पूरी मदद का आश्वासन दिया था।रविवार को दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर आईं बिस्वाल गुलशन कैफे भी गईं, जहां आतंकियों ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। बांग्लादेश सरकार ने मुंबई निवासी विवादास्पद मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के टीवी चैनल पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार से पूरे देश में ‘पीस टीवी बांग्ला’ का प्रसारण बंद हो गया। सूचना मंत्रलय ने सोमवार को इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही जाकिर के खिलाफ कार्रवाई करने वाला बांग्लादेश चौथा देश बन गया है। ब्रिटेन और कनाडा ने उनके आने पर प्रतिबंध लगा रखा है, तो मलेशिया में उनके भाषण देने पर रोक है। उल्लेखनीय है कि जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 2006 में पीस टीवी की शुरुआत की थी। 2011 में इसका बांग्ला संस्करण शुरू हुआ था।
No comments:
Post a Comment