Thursday, 11 August 2016

14 July 2016..7. ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री ने ली शपथ:-

थेरेसा मे ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले डेविड कैमरन ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर महारानी एलिजाबेथ को अपना त्यागपत्र सौंपा। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने आखिरी बार हाउस ऑफ कॉमंस को बतौर प्रधानमंत्री संबोधित किया। उनके 36 मिनट के संबोधन के दौरान खचाखच भरे सदन का माहौल काफी भावुक रहा। बीच-बीच में जोरदार ठहाके भी लगे। ..और अंत में सदन ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ निवर्तमान प्रधानमंत्री को विदाई दी। गौरतलब है कि ब्रिटेन में 23 जून को यूरोपीय संघ की सदस्यता को लेकर जनमत संग्रह कराया गया था। इसमें जनता ने 48 के मुकाबले 52 फीसद मतों के साथ संघ से निकलने का फैसला सुनाया था। इसके बाद कैमरन ने अक्टूबर तक अपना पद छोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन, सोमवार को थेरेसा मे के सत्ताधारी कंजरवेटिव दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। 49 साल के कैमरन छह साल 62 दिन तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहे। हाउस ऑफ कॉमंस में बुधवार को बतौर पीएम कैमरन का 182वां संबोधन था। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ नई प्रधानमंत्री को यूरोपीय संघ के साथ करीबी संबंध बनाए रखने की सलाह दी। विपक्षी लेबर पार्टी में नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान पर चुटकी ली।

No comments:

Post a Comment