Sunday, 21 August 2016

20 July 2016...4. विलय-अधिग्रहण सौदों में वृद्धि 12 फीसद बढ़कर 15.7 अरब डालर पर पहुंचे:-

भारतीय उद्योग जगत में 2016 के पहले छह माह के दौरान विलय एवं अधिग्रहण सौदे 12% बढ़कर 15.7 अरब डालर पर पहुंच गए। ऐसा मुख्य तौर पर घरेलू निवेशकों की रुचि से हुआ।परामर्शक कंपनी ग्रांट थार्नटान के मुताबिक भारतीय उद्योग जगत में विलय एवं अधिग्रहण सौदों का मूल्य इस साल पहली छमाही के दौरान 12 प्रतिशत बढ़कर 15.7 अरब डालर हो गया। ऐसा पिछले साल जनवरी से जून में हुई विलय अधिग्रहण सौदों की संख्या में पांच प्रतिशत की गिरावट आने के बावजूद हुआ।ग्रांट थार्नटॉन इंडिया एलएलपी के भागीदार प्रशांत मेहरा ने कहा, ‘‘यह वृद्धि मुख्य तौर पर घरेलू और देश से बाहर किए जाने वाले सौदों में 2015 की पहली छमाही के मुकाबले 1.6 गुना वृद्धि के कारण हुआ।

No comments:

Post a Comment