Sunday, 21 August 2016

19 July 2016..4. एडीबी ने घटाया एशिया का वृद्धि दर अनुमान:

- वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मोर्गन स्टेनली ने इस साल भारत के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को आज संशोधित कर 7.7 फीसद किया जबकि पहले उसने यह दर 7.5 फीसद रहने का अनुमान लगाया था। फर्म का कहना है कि सार्वजनिक खर्च, एफडीआई व खपत के बलबूते पर वृद्धि सुधार का दायरा बढ़ने के मद्दनेजर उसने यह सकारात्मक बदलाव किया है। फर्म ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है,‘‘ हम 2016 में के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को 7.5 फीसद से बढ़ाकर 7.7 फीसद तथा 2017 के लिए 7.7 फीसद से बढ़ाकर 7.8 फीसद कर रहे हैं।’ इसके अनुसार मार्च 2016 को समाप्त तिमाही में जीडीपी आंकड़े अपेक्षा से कहीं मजबूत रहने के कारण भी उसने यह बदलाव किया है।

No comments:

Post a Comment