स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चोटिल होकर पहले ही हाफ में बाहर होने के बाद उम्मीदें खो चुकी पुर्तगाल की टीम ने अतिरिक्त समय में स्थानापन्न खिलाड़ी एडर के शानदार गोल की बदौलत उतार-चढ़ाव भरे बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेजबान फ्रांस को 1-0 से हराते हुए यूरो कप खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। मैच के निर्धारित 90 मिनटों में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला गोल रहित रहा। इसके बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। 15 मिनट के पहले अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन 15 मिनट के दूसरे अतिरिक्त समय में पुर्तगाल ने गोल स्कोर कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। पुर्तगाल के स्थानापन्न खिलाड़ी एडर ने 109वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से लाजवाब गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी। खेल की समाप्ति तक फ्रांस की टीम इस गोल की बराबरी नहीं कर सकी और पुर्तगाल ने मुकाबला 1-0 से जीत लिया। यह पुर्तगाल के फुटबाल इतिहास का पहला बड़ा खिताब है। इससे पहले टीम को वर्ष 2004 के यूरो कप के फाइनल में यूनान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment