Thursday, 11 August 2016

16 July 2016..3. अरुणाचल में शक्ति परीक्षण पर टकराव:-

 अरुणाचल प्रदेश नए राजनीतिक संकट की ओर बढ़ता दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहाल मुख्यमंत्री नबाम तुकी शनिवार को राजभवन जाकर कार्यवाहक रायपाल तथागत रॉय से मिले। उन्होंने शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का सत्र 10 दिनों तक टालने का अनुरोध किया। रायपाल ने मोहलत देने से इन्कार करते हुए शनिवार को बहुमत साबित करने को कहा है। वहीं कांग्रेस इस शक्ति परीक्षण को टालने की रणनीति में जुट गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सि}बल ने कहा हम 24 या 25 तारीख को बहुमत साबित करने को तैयार है।इससे पूर्व गुरुवार रात को रायपाल को लिखे पत्र में तुकी ने कहा था कि बहुमत साबित करने के लिए उन्हें सिर्फ 48 घंटे का समय दिया गया है। पत्र में उन्होंने सरकारिया आयोग की सिफारिशों का भी हवाला दिया, जिसमें बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री को उपयुक्त समय देने की बात कही गई है। लेकिन रॉय ने तुकी को मोहलत देने से इन्कार कर दिया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया का कहना है कि इतने कम समय में सत्र बुलाना संभव नहीं है। सत्र बुलाने की एक व्यवस्था होती है। संसदीय कार्य मंत्रलय इसके लिए पत्र लिखकर अनुरोध करता है। इसके बाद नोटिस जारी किया जाता है।

No comments:

Post a Comment