Sunday, 10 July 2016

11 July 2016..4. ऑस्ट्रेलिया में बची रहेगी मैलकम टर्नबुल की कुर्सी:-

 ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की कुर्सी बची रहेगी। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने रविवार को अपनी हार स्वीकार कर ली। कड़े मुकाबले वाले इस आम चुनाव में मैलकम टर्नबुल ने अपने कंजरवेटिव गठबंधन की जीत की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्टन ने टर्नबुल को बधाई देते हुए चुनाव में हार मान ली। इसके कुछ समय बाद टर्नबुल ने विजय भाषण दिया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है कि राजनीति के सभी पक्ष मिलकर काम करें और संसद को काम करने दें। 61 वर्षीय टर्नबुल ने कहा, ‘हम चुनाव जीत गए हैं। हमें जीत दिलाने और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया की जनता का धन्यवाद। यह महत्वूपर्ण है कि संसद काम करे। यह जरूरी है कि हम साथ काम करें और यह सुनिश्चित कर सकें कि हम सब अपनी उन नीतियों को लेकर एकमत हों जिन्हें लेकर हमने चुनाव लड़ा था।’ मीडिया खबरों के मुताबिक टर्नबुल कम से कम एक हफ्ते तक शपथ नहीं ले सकेंगे, क्योंकि गर्वनर जनरल विदेश में हैं। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि उनके कुछ कैबिनेट सदस्यों की हार के चलते मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव किया जाएगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 150 सदस्यीय निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए दो जुलाई को मतदान हुआ था। आठ दिनों की मतगणना के बाद टर्नबुल के गठबंधन को 74 सीटें पर जीत मिली है जबकि लेबर के खाते में 66 सीटें गई हैं। पांच सीटों पर अभी भी मतगणना जारी है।

No comments:

Post a Comment