चीन अपनी दूसरा कक्षीय अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियानगोंग-2 सितंबर में प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहा है। मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय की उप निदेशक वू पिंग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शेनझाऊ-11 मानवयुक्त स्पेसक्राफ्ट मध्य सितंबर में प्रक्षेपित किया जाएगा। अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनाने के कार्यक्रम के तहत इससे दो अंतरिक्षयात्रियों को तियानगोंग-2 पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया जा चुका है। उनका प्रशिक्षण चल रहा है। शेनझाऊ-11 और तियानगोंग-2 को कैरियर रॉकेट लांग मार्च-2 एफ से रवाना किया जाएगा। पिंग ने बताया कि अप्रैल 2017 में देश का पहला कागरे स्पेसशिप तियानगोंग लांच होगा। इस यान को कैरियर रॉकेट लांग मार्च-7 से प्रक्षेपित किया जाएगा। चीन ने नई पीढ़ी के कैरियर रॉकेट ‘लांग मार्च-7’ का एक दिन पहले ही सफल प्रक्षेपण किया है। पिंग ने कहा, ‘लांग मार्च-7 धीरे-धीरे मौजूदा कैरियर रॉकेटों का स्थान लेगा। आने वाले समय में यह मुख्य कैरियर बन जाएगा।’
No comments:
Post a Comment