जमीन से आकाश में मार करने वाली मध्यम दूरी की नई मिसाइल बराक-8 का गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर से परीक्षण किया गया।डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल और भारत द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस मध्यम दूरी की मिसाइल का सुबह 8.15 बजे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आइटीआर) से मोबाइल लांचर द्वारा परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है। मिसाइल अपने सभी लक्ष्यों को भेदने में कामयाब रही है। मानव रहित विमान ‘बंशी’ की मदद से बंगाल की खाड़ी में हवाई लक्ष्य जैसे ही गतिमान हुआ राडारों से सिग्नल मिला और आइटीआर के लांच पैड-3 पर मुस्तैद मिसाइल हरकत में आ गई और कुछ ही देर में लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया। बराक-8 मिसाइल की लंबाई 4.5 मीटर है जबकि इसका वजन 275 किग्रा है। इसमें करीबन 70 किलोग्राम तक युद्ध अस्त्र ले जाया जा सकता है। इसकी मारक क्षमता 70 किमी तक है। प्रत्येक सेकेंड में 680 मीटर की दूरी तय करने वाले इस प्रक्षेपास्त्र में दो स्तरीय इंजन का प्रयोग किया गया है। इस मिसाइल का इससे पूर्व 29 एवं 30 दिसंबर, 2015 को आइएनएस कोलकाता युद्ध जहाज से परीक्षण किया गया था।
No comments:
Post a Comment