दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने रविवार को दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत लिया। ब्रिटिश खिलाड़ी ने फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 7-6, 7-6 से पराजित किया। मरे के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इस जीत के साथ ही 29 वर्षीय मरे ने फाइनल में हारने का कलंक भी धो दिया। मरे को आठ ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शिकस्त ङोलनी पड़ी है। इनमें से सात बार सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और एक बार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा। इस बार जोकोविक जहां क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे वहीं फेडरर का अभियान सेमीफाइनल में थम गया। इससे मरे की राह आसान हो गई थी।
No comments:
Post a Comment