भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि वे लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए सभी राजनीतिक दलों में सहमति जरूरी है। क्योंकि इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा। जैदी ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के निमंत्रण पर इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम के लिए मेलबर्न पहुंचे हैं। जैदी ने कहा, 'आयोग के रूप में कानून मंत्रालय को हमने सिफारिश की है कि देश में राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव एकसाथ कराए जाएं। एक साथ चुनाव कराने के लिए हमें ज्यादा ईवीएम खरीदनी होंगी। अस्थायी कर्मचारी नियुक्त करने होंगे। और कई व्यवस्थाएं करनी होंगी।' उन्होंने बताया, 'हमने ऐसी ही एक सिफारिश इस मुद्दे की जांच करने वाली संसदीय समिति से भी की थी। समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के बीच पर्याप्त बहस होनी चाहिए। क्योंकि कुछ राज्यों (की तिथियों) को आगे लाने और कुछ को पीछे खिसकाने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा।'
No comments:
Post a Comment