Saturday 2 July 2016

28 June 2016..4. दो सितंबर तक ब्रिटेन को मिल जाएगा नया पीएम, ब्रेक्जिट पर नई इकाई गठित:-

 दो सितंबर तक ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जिम्मेदार सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की समिति ने सोमवार को इसकी घोषणा की। समिति के अध्यक्ष ग्राहम ब्रेडी ने बताया कि डेविड कैमरन के इस्तीफे के एलान के बाद पैदा अनिश्चितता का माहौल खत्म करने के लिए नए नेता का चुनाव जल्द से जल्द किए जाने की जरूरत है। ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर होने वाले गहन एवं जटिल कार्यों और बातचीत के लिए एक नई सरकारी इकाई भी गठित की है। 28 सदस्यीय समूह से बाहर निकलने के निर्णय के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया। पिछले सप्ताह यूरोपीय संघ (ईयू) की सदस्यता को लेकर हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह में ब्रिटेन की जनता ने ब्रेक्जिट (ईयू से बाहर निकलना) का समर्थन किया था। इसके बाद कैमरन ने अक्टूबर तक प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी। कैमरन की कार्यालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि जटिल समझौता वार्ता के लिए नई इकाई के गठन के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। यह इकाई अलग होने से जुड़े कार्यों को करेगी और नए पीएम को सलाह देगी। ईयू से बाहर जाने की दो साल लंबी जटिल प्रक्रिया की शुरुआत के लिए जरूरी है कि लिस्बन संधि की धारा 50 के तहत ब्रिटेन सदस्यों को इसकी औपचारिक सूचना दे। कैमरन का कहना है कि उनका उत्तराधिकारी ही यह प्रक्रिया शुरू करेगा। ब्रेडी ने मध्यावधि चुनाव की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि ईयू से बाहर निकलने की शर्ते तय होने के बाद ही चुनाव होंगे। गार्डियन के अनुसार बुधवार शाम से नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि दो से यादा दावेदार हुए तो पहले चरण का चुनाव पांच जुलाई तक हो जाएगा। इसमें सबसे कम मत पाने वाले नेता दौर से बाहर हो जाएंगे। लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री थेरेसा मे इस पद की शीर्ष दावेदार हैं। देश के आर्थिक भविष्य को लेकर जारी उहापोह का दौर खत्म करने के लिए ब्रिटेन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। वित्त मंत्री जॉर्ज ओस्बोर्न ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत और ब्रेक्जिट से पैदा हालातों से निपटने में सक्षम है। बोरिस जॉनसन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्नी का बचाव किया है। टेलीग्राफ में रविवार को प्रकाशित एक लेख में उन्होंने कहा है कि कार्नी के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंग्लैंड ने लाजवाब काम किया है। जनमत संग्रह खत्म हो चुका है, अब वे बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के अपना काम जारी रख सकते हैं। कार्नी और ओस्बोर्न ने कहा था कि ईयू से निकलने पर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। इसके बाद से दोनों का इस्तीफा मांगा जा रहा था।

No comments:

Post a Comment