बृहस्पतिवार को हुए जनमतसंग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के विरोध में ब्रिटेन में ही आवाज तेज होती जा रही है। इसे रद करने तथा दूसरा जनादेश लेने की मांग पर सरकारी वेबसाइट पर याचिका देने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक हो चुकी है। यह संख्या इस विषय पर ब्रिटिश संसद के सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में बहस के लिए अपेक्षित आधार संख्या से एक लाख अधिक है। कंजरवेटिव सांसद बेन होवलेट ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि मंगलवार को इस मुद्दे पर हाउस ऑफ कॉमंस की विशेष समिति में चर्चा होगी। पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने दूसरे जनमतसंग्रह की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया है। लेबर पार्टी के सांसद डेविड लामी ने साथी सांसदों से हाल के जनमतसंग्रह के नतीजों को नकारने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, हमें इस पागलपन को रोकने और दु:स्वप्न को खत्म करने के लिए संसद में मतदान का सहारा लेना चाहिए। हमें बोरिस जॉनसन के अक्खड़पन और झूठ के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट नहीं होने देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment