टाटा स्टील ने अपने यूरोपीय कारोबार ने जर्मन कंपनी थाइसेनक्रुप एजी के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की संभावना को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। इसके दायरे में भारतीय कंपनी का ब्रिटिश कारोबार भी आएगा। कंपनी की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक के बाद यह एलान किया गया। टाटा स्टील ने ब्रिटेन के घाटे वाले कारोबार की खरीद के लिए आए 200 संभावित निवेशकों के प्रस्तावों की छानबीन करने के बाद यह घोषणा सामने आई है।बैठक में कंपनी के साउथ यॉर्कशायर स्थित स्पेशलिटी स्टील बिजनेस और हार्टलेपूल पाइप मिल्स की अलग से बिक्री शुरू करने का भी फैसला किया गया है। हालांकि तत्काल यह पता नहीं चला पाया है कि कंपनी अपने ब्रिटिश कारोबार की बिक्री आगे बढ़ाएगी या इसे रोक देगी। कंपनी ने मार्च में अपने घाटे वाले ब्रिटिश कारोबार की बिक्री का एलान किया था।शुक्रवार को बोर्ड बैठक से पहले ब्रिटिश व्यापार मंत्री साजिद जावेद ने टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात की थी। इसमें कंपनी के ब्रिटिश कारोबार को लेकर दीर्घकालीन समाधान खोजने पर बातचीत हुई। बीते दिन ऐसी खबरें आई थीं कि टाटा स्टील ब्रिटेन में अपने यादातर संकटग्रस्त प्लांटों की बिक्री की योजना को रोक सकती है। इनमें कंपनी का सबसे बड़ा ब्रिटिश स्टील प्लांट पोर्ट टालबोट शामिल है।
No comments:
Post a Comment