केंद्रीय बैंक के मुखिया रघुराम राजन ने आरबीआइ गवर्नर का कार्यकाल बढ़ाने की वकालत की है। रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर राजन ने बुधवार को संसदीय समिति से कहा कि मौजूदा तीन साल का कार्यकाल छोटा है। उन्होंने इस संबंध में विदेश के उदाहरण भी दिए। अमेरिका में ‘फेडरल रिजर्व’ के मुखिया का कार्यकाल चार साल होता है। कई अन्य देशों में केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की कुर्सी पांच साल तक के लिए मिलती है। राजन ने यह बात वित्त मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों के सवालों के जवाब में कही। कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली इस समिति ने राजन को बुलाया था। राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को खत्म हो रहा है। ‘दैनिक जागरण’ ने ही सबसे पहले खबर दी थी कि राजन संसदीय समिति की बैठक में जाकर देश की अर्थव्यवस्था की छवि दिखाएंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में शामिल बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता भतृहरि महताब ने राजन से पूछा कि आरबीआइ गवर्नर के कार्यकाल की आदर्श अवधि कितने वर्ष होनी चाहिए। इसके जवाब में राजन ने कहा कि तीन साल का कार्यकाल छोटा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन का कार्यकाल चार साल तथा कई अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों में गवर्नर का कार्यकाल पांच वर्ष तक होता है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में फैसला करने का अधिकार सरकार को है।
No comments:
Post a Comment