अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अफ्रीका के चार देशों की यात्रा का मकसद संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है, विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से होगी और इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे। मोदी की यात्रा का मकसद इन देशों के साथ हाइड्रोकार्बन, नौवहन सुरक्षा, कारोबार और निवेश तथा कृषि एवं खाद्य क्षेत्र में सहयोग को गहरा बनाना है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्र म प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग, डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग में होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘तंजानिया में मैं राष्ट्रपति डा. जान मागुफली के साथ र्चचा करूंगा, साथ ही भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।’ केन्या यात्रा की र्चचा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति यूकेन्यात्ता के साथ आर्थिक और लोगों के स्तर पर सम्पर्क मेरी केन्या यात्रा के केंद्र में होंगा।’ अपनी यात्रा का ब्योरा फेसबुक पोस्ट में जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोजांबिक यात्रा का मकसद सहयोग बढ़ाना और सांस्कृतिक संबंध को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ बैठक करूंगा और व्यापक र्चचा करूंगा।’ अन्य कार्यक्र मों में उनका नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष वेरोनिका माकामो के साथ बैठक के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पार्क का दौरा करने के साथ छात्रों से बातचीत करने का भी कार्यक्र म है। उनका संक्षिप्त रूप से भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करने का कार्यक्र म है। बृहस्पतिवार शाम को मोदी प्रीटोरिया के लिए रवाना होंगे, जिसे उन्होंने ‘‘सामरिक’ रूप से महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है और जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक और गहरे संबंध हैं।
No comments:
Post a Comment