ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) विभिन्न पहलों के जरिए ऊर्जा बचत और दक्षता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शोध एवं प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने को कार्रवाई योजना का मसौदा बनाया है। इन पहलों को ब्रिक्स समूह का विकास बैंक समर्थन देगा।इस कार्रवाई योजना के मसौदे को आज यहां कार्यसमूह की दो दिन की बैठक के दौरान स्वीकार किया गया। इसे ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को इस साल बाद में मंजूरी के लिए सौंपा जाएगा। कार्यसमूह में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त सचिव (बिजली) बीपी पांडे ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में व्यापक पहलुओं मसलन क्षमता निर्माण, बेहतर व्यवहार और नीतियों को साझा करना, प्रौद्योगिकी का विकास, ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहन व बचत के तरीकों पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि चीन में 10 सर्वश्रेष्ठ व्यवहार हैं। इनमें सौर ऊर्जा भी शामिल है। रूस ने स्कूली स्तर पर जागरूकता के लिए कार्यक्र म शुरू किया है। ब्राजील ने ऊर्जा दक्ष लाइटिंग तथा उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में कुछ नियमन बनाए हैं। पांडे ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ऊर्जा दक्ष लाइटिंग कार्यक्र म को समर्थन दे रही है।
No comments:
Post a Comment