Tuesday, 5 July 2016

5 July 2016..5. एसोचैम का ई डाटा बैंक बनाने का सुझाव:-

 उद्योग संगठन एसोचैम ने प्रधानमंत्री कार्यालय तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल को पत्र लिखकर राष्ट्रीय ई-सूचना डाटा बैंक बनाने का प्रस्ताव किया है।संगठन ने सोमवार को बताया कि उसने पीएमओ तथा एनएसए को एक जैसे लिखे पत्र में कहा है कि वह राष्ट्रीय अभिलेखागार के लिए विरासती तथा क्लासीफाइड दस्तावेजों वाला ‘‘राष्ट्रीय ई-सूचना डाटा बैंक’ बनाने की पेशकश की है। डाटा बैंक बनाने के लिए उसने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय (एनएससीएस) के मार्गदर्शन में ‘‘केंद्रीय संयोजन समिति’ बनाने की भी सलाह दी है। एसोचैम के महासिचव डीएस रावत ने बताया कि संगठन ने पिछले साल दिसम्बर में ही डाटाबैंक बनाने की योजना का खाका सरकार को दे दिया था। इस बीच नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक (कैग) ने भी इसी तरह की अवधारणा प्रस्तावित की है।पत्र में कहा गया है कि सूचनाओं के सुपर हाईवे का दौर शुरू होने के बाद असली मुद्दा बेकार सूचनाओं में से उन काम की सूचनाओं को छांटना है जो विभिन्न संबद्ध पक्षों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं। सूचनाओं का मिलान, उनका अन्वेषण, विश्लेषण तथा राष्ट्रीय महत्व की सूचनाओं को आगे भेजना कई सरकारी तथा निजी एजेंसियों के संसाधन प्रबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।एसोचैम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ई-सूचनाओं के राष्ट्रीय डाटा बैंक के लिए स्पष्ट वैधानिक दिशा-निर्देशों का होना जरूरी है। इन नियमों को राष्ट्रीय सूचना नीति में शामिल किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment