चीन ने सोमवार को तीन उपग्रह सफलतापूर्वक छोड़े। इनमें दो उरुग्वे के हैं। चीन का नया जीयुआन थर्ड-2 उपग्रह शांक्सी प्रांत के ताईयुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से छोड़ा गया। यह हाई रिजोल्यूशन मैपिंग सैटेलाइट है। यह भू सर्वेक्षण, प्राकृतिक आपदा का पहले से पता लगाने, कृषि विकास, जल संसाधन प्रबंधन तथा शहरीकरण योजना बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा। यह रिमोट सेंसिंग प्रणाली की दिशा में चीन का दूसरा उपग्रह है। चीन 2030 तक यह प्रणाली लागू करना चाहता है। इससे पहले जनवरी 2012 में चीन ने हाई डेफिनेशन थ्रीडी तस्वीरें और मल्टी स्पेक्टरल डाटा लेने के लिए जीयुआन थर्ड-1 उपग्रह छोड़ा था।
No comments:
Post a Comment