Thursday, 26 May 2016

27 May 2016...5. जी-7 : अर्थव्यवस्था, सुरक्षा पर होगी चर्चा:-

 जापान के इसेशिमा में बृहस्पतिवार से शुरू हुए जी-7 देशों के दो दिवसीय सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और पूर्वी व दक्षिण चीन सागर में बढ़ रहे तनाव पर र्चचा होगी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे जी-7 देशों के नेताओं के साथ धार्मिक स्थल शिंतो भी गए। इस बीच, जी-7 के नेताओं से शरणार्थी संकट पर नियंतण्र एकजुटता का आह्वान भी किया गया। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि शरणार्थी संकट के संबंध में नियंतण्र समुदाय को एकजुटता दिखानी चाहिए। जी-7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है।जापान में परमाणु हमले से बचे तीन लोग ओबामा के समारोह में होंगे शरीक : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की हिरोशिमा यात्रा के समय शुक्रवार को उनके समारोह में परमाणु हमले से बचे तीन लोग भाग लेंगे। ओबामा उस स्थान पर भी जाएंगे, जहां अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहला परमाणु बम गिराया था। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को ओबामा कहा, ‘‘मैं एक बार फिर उन बहुत वास्तविक खतरों को, जो वहां सामने हैं और उस आवश्यकता की भावना को, रेखांकित करना चाहता हूं जो हम सबमें होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से उत्पन्न खतरे के बारे में उसके पड़ोसी देश चीन के साथ-साथ दूसरे देशों से भी बातचीत की जा रही है।

No comments:

Post a Comment