छह नए आईआईटी बने राष्ट्रीय महत्व के संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने के लिए उन्हें प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 के तहत लाने वाले संशोधन को बुधवार को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी। ये आईआईटी आंध्र प्रदेश के तिरुपति, केरल के पलक्कड़, कर्नाटक के धारवाड़, छत्तीसगढ़ के भिलाई, गोवा और जम्मू-कश्मीर के जम्मू में हैं। इस संशोधन के माध्यम से झारखंड के धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स को भी आईआईटी का दर्जा देकर राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाया गया है। केन्द्रीय मांिमंडल ने गत वर्ष इन छह आईआईटी को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम 1961 में संशोधन को पूर्व प्रभाव से लागू करने पर मुहर लगायी गयी। इस संशोधन से ये सभी संस्थान राष्ट्रीय महत्व के बन जाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में आंध्र प्रदेश भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के निर्णय को भी पूर्व प्रभाव से मंजूरी दी गई।
No comments:
Post a Comment