- जापानी टेलीकॉम और इंटरनेट दिग्गज सॉफ्टबैंकका अगले 5-10 साल के दौरान भारत में निवेश 10 अरब डॉलर (करीब 670 अरब रुपये) से अधिक हो सकता है। सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने कहा कि कंपनी भारत में पहली बार एक सौर ऊर्जा परियोजना में 35 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। सॉफ्टबैंक के पास जापान की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी का स्वामित्व है। इसकी अमेरिकी कंपनी स्ंिपट्र कॉर्प में निर्णायक हिस्सेदारी है। सोन ने कहा, ‘भारत में दो अरब डॉलर (लगभग 134 अरब रुपये) का निवेश कर दिया है। हमारी दिलचस्पी और यादा निवेश में है। भारत में भविष्य अछा है। हमारी दिलचस्पी इंटरनेट कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा कंपनियों में भी पैसा लगाने की है। सॉफ्टबैंक भविष्य में निवेश की रफ्तार बढ़ाने पर विचार कर रही है।’ भारत में सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील, ओला कैब्स, इनमोबी के अलावा मोबाइल एप हाईक मैसेंजर, हाउसिंग डॉट कॉम, ओयो रूम्स और ग्रोफर्स में भी पैसा लगाया हुआ है। सोन ने कहा, ‘हम भारतीय सौर ऊर्जा क्षेत्र में पहला कदम बढ़ाने जा रहे हैं। हम वहां पहले सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में 35 करोड़ डॉलर (करीब 2,300 करोड़ रुपये) का निवेश कर रहे हैं। अगले 5-10 वर्षो में हम 10 अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं।’ पिछले साल जून में सॉफ्टबैंक ने भारती एंटरप्राइजेज और ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की थी। यह उद्यम 20 गीगावॉट की सौर ऊर्जा का उत्पादन करेगा। परियोजना में तीनों सहयोगी मिलकर करीब 20 अरब डॉलर (1,340 अरब रुपये) का निवेश करेंगे। बिजली उत्पादन लक्ष्य हासिल करना खरीदने वाले रायों के साथ होने वाले समझौतों पर निर्भर करेगा
No comments:
Post a Comment