Monday, 30 May 2016

30 May 2016....5. स्विस सरकार के साथ होगी कालेधन पर बात :-

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जून से स्विटजरलैंड समेत पांच देशों की यात्र पर जा रहे हैं। वह अफगानिस्तान, कतर, अमेरिका और मेक्सिको भी जाएंगे। स्विटजरलैंड में कालेधन पर भी बात हो सकती है। पीएम मोदी अफगानिस्तान से यात्र से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां भारतीय वित्त पोषित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे। इस बांध का निर्माण 1400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। अफगानिस्तान में बांध के उद्घाटन के बाद मोदी कतर रवाना होंगे। कतर की दो दिवसीय यात्र केदौरान मोदी अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए विशेष तौर पर हाइड्रो कार्बन क्षेत्र शामिल है। कतर दौरे के बाद प्रधानमंत्री स्विटजरलैंड की यात्र पर जाएंगे। मोदी स्विटजरलैंड में राष्ट्रपति जोहान स्नाइडर अम्मान समेत शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री स्विटजरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए वहां की सरकार से सहयोग मांगेंगे। मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशों में गया कालाधन लाने का वादा किया था। इस वादे को लेकर विपक्षी लगातार सरकार को घेरते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी इस दिशा में एक समझौते पर काम कर रहे हैं। इससे टैक्स से जुड़े मुद्दों को साझा करने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड सरकार ने 18 मई से एक अध्यादेश पर विचार-विमर्श शुरू किया है। ताकि एक ऐसा तंत्र बनाया जा सके जिससे भारत और दूसरे देशों के साथ कर सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त कर सके।

No comments:

Post a Comment