Monday, 30 May 2016

30 May 2016....3. पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी:-

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून से पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे जिसमें अफगानिस्तान, कतर, स्विटजरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको शामिल है। मोदी अपनी यात्रा अफगानिस्तान से शुरू करेंगे और वहां भारतीय वित्त पोषित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण 1400 करोड़ रपए की लागत से हुआ है। अफगानिस्तान के बाद मोदी ऊर्जा सम्पन्न कतर जाएंगे और वहां से वह स्विटजरलैंड की यात्रा पर जाएंगे। कतर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी कतर के अमिर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी के साथ व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर र्चचा करेंगे जिसमें आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए विशेष तौर पर हाइड्रो कार्बन क्षेत्र शामिल है। स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसी संभावना है कि वे स्विटजरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे जिसका वादा वे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment