विदेश मंत्रालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार पिछले पचास बरसों में पहली बार कोई भारतीय उप राष्ट्रपति इन देशों की यात्रा पर है। उत्तर अफ्रीका के इन दो देशों में उप राष्ट्रपति अंसारी अफ्रीकी नेताओं से आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार और निजी क्षेत्र में निवेश के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह अफ्रीका के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे। अंसारी मोरक्को में एक जून तक रहेंगे। वह वहां प्रधानमंत्री अब्देल्लिाह और दो अन्य नेताओं से मिलेंगे। इस यात्र के दौरान शिक्षा, आइटी और सूचना संचार के क्षेत्र में कई सहमति पत्रों पर दस्तखत किए जाएंगे। विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंधों के सचिव अमर सिन्हा ने बताया कि हामिद अंसारी दूसरे दौर की यात्र में 2 और 3 जून को ट्यूनीशिया में रहेंगे। राजनयिक सहयोग के लिए यहां वह भारत-अफ्रीका सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उप राष्ट्रपति की यात्रा के लिए इन दो देशों का इसलिए चुनाव किया गया क्योंकि यह दोनों देश लोकतंत्र का उम्दा उदाहरण हैं।
No comments:
Post a Comment