• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देने की नसीहत दी है। ट्रंप ने मुस्लिम विरोधी वीडियो रीट्वीट करने को लेकर उनकी आलोचना करने के लिए सुश्री थेरेसा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देना चाहिए।
• उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझ पर ध्यान केंद्रित न करें बल्कि इंग्लैंड में पनप रहे विनाशकारी कट्टपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर ध्यान दें। हम ठीक काम कर रहे हैं।
• गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को ट्विटर पर तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी संगठन‘‘ब्रिटेन फस्र्ट’ने ऑनलाइन पोस्ट किया था।
• इससे पहले, ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति का इन वीडियो को रीट्वीट करना गलत है। सुश्री थेरेसा के कार्यालय की ओर से कहा गया कि ब्रिटेन फर्स्ट नफ़रत फैलाने वाली बातें करता है जो झूठी होती हैं और तनाव पैदा करती हैं।
• धुर दक्षिणपंथी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों ने 2011 में ब्रिटेन फस्र्ट की स्थापना की थी। यह संगठन सोशल मीडिया पर अक्सर विवादित पोस्ट करता है।
No comments:
Post a Comment