Friday, 1 December 2017

1 Dec.-2017:-9. लघु वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देगी सरकार

• जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि जनजातियों की आमदनी बढ़ाना सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसीलिए लघु वन उपज की बिक्री के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया जाएगा। 
• उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार ने अपेक्षित काम कर लिया है और जल्द इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। मंत्री ओराम दिल्ली हाट में आदि महोत्सव के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातियों के बनाए सामान की बिक्री को प्रोत्साहित करने वाले आदि महोत्सव का आयोजन पूरे देश में करेगी। 
• दिल्ली हाट में 16 से 30 नवम्बर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया गया था।जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि सरकार जनजातियों के हुनर की कद्र भी चाहती है और उन्हें सही मेहनताना भी दिलाना चाहती है।

No comments:

Post a Comment