प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित परिषद में छह केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं प्रशासक सदस्य बनाए गए हैं। दस केंद्रीय मंत्रियों को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री को परिषद की स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही चार केद्रीय मंत्रियों और सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसका सदस्य बनाया है। परिषद में शामिल केंद्रीय मंत्रियों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर हैं।
No comments:
Post a Comment