Friday, 18 November 2016

2 November 2016...1.विवाद सुलझाने में जुटे भारत और चीन:-

 भारत और चीन के बीच अगर हाल के दिनों में तनाव बढ़ा है तो उसे कम करने की कोशिशें भी दोनों तरफ से बराबर हो रही हैं। हाल-फिलहाल में दोनों देशों के बीच विवाद की एक बड़ी वजह एनएसजी में भारत को शामिल करने का मुद्दा रहा है। इस मसले पर सोमवार को ही बातचीत हुई है। अब दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की एक अहम बैठक इस हफ्ते शुक्रवार को हैदराबाद में होने जा रही है। माना जा रहा है कि सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर भारत के एनएसए अजीत डोभाल और चीन के उनके समकक्ष यांग जिची के बीच बातचीत अहम दौर में पहुंच चुकी है और अब इस पर तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि हाल के दिनों में जो भी तनाव पैदा हुए हैं, उसे किस तरह से दूर किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, एनएसए स्तर की इस बैठक में पाक आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिश का चीन की तरफ से हो रहे विरोध का मुद्दा भी उठेगा। साथ ही एनएसजी में भारत की दावेदारी समेत हर उस मुद्दे पर भी खुलकर बात होगी, जो दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बने हुए हैं। लेकिन कोशिश यह होगी कि इन मुद्दों पर एक-दूसरे के विचारों को समझा जाए और कोई न कोई हल निकाला जाए। चीन की तरफ से भी इस बैठक में भारत को चुभने वाले कई मुद्दे उठाने की उम्मीद है। मसलन, भारतीय राय अरुणाचल प्रदेश में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के जाने की बात और भारत में चीन निर्मित उत्पादों के विरोध का मसला भी बैठक में उठ सकता है।
भारत और चीन के द्विपक्षीय रिश्तों को देखा जाए तो पिछले एक वर्ष के दौरान कई तरह के तनाव पनपते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच उचस्तरीय बातचीत का दौर भी लगातार चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच पिछले दो वर्षों में नौ बार मुलाकात हो चुकी है। भारतीय एनएसए डोभाल व चीन के एनएसए यांग जिची के बीच कई दौर की बातचीत के बाद एक बेहतर तालमेल बन गया है। जिची पहले चीन के विदेश मंत्री रहे हैं और भारत संबंधी मामलों के खास विशेषज्ञ माने जाते हैं। विदेश मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक, सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के एनएसए के बीच अभी तक जो बातचीत हुई है, वह काफी सकारात्मक रही है। इस विवाद को सुलझाने की दिशा में दोनों काफी बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment