Monday, 14 November 2016

28 october 2016......2. जीएमआर ने मालदीव से जीती कानूनी लड़ाई:-

 बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लि. की अनुषंगी इकाई जीएमआर मेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (जीएमआईएएल) ने घोषणा की कि उसने मालदीव सरकार के खिलाफ तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ न्यायाधिकरण में मुकदमा जीत लिया है। इससे कंपनी को 270 मिलियन डालर (करीब 1800 करोड़ रपए) का मुआवजा मिला है।जीएमआर द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार मुआवजे से परियोजना में निवेश की गई धनराशि और कर्ज की 17 फीसद रिटर्न के साथ भरपाई हो गई है। साथ ही कानूनी लड़ाई के एवज में हुए खर्च की भी वसूली हो गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि न्यायाधिकरण के फैसले से जीएमआईएल को वह पूरी रकम मिल गई है जिसका मालदीव में भुगतान किया गया था।बयान के अनुसार जीएमएआईएल ने वर्ष 2010 में मालदीव सरकार और मालदीव एयरपोर्ट कंपनी लि. (एमएसीएल) के साथ स्थानीय इब्राहीम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विकास और परिचालन के लिए समझौता किया था। मालदीव के दोनों ने पक्षों ने 29 नवम्बर, 2012 को इस करार को गलत तरीके से रद्द कर दिया।न्यायाधिकरण के फैसले के बारे में जीएमआर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम शुरू से ही कह रहे हैं करार को तोड़ना मालदीव सरकार का गलत कदम था। न्यायाधिकरण के फैसले से हम खुश हैं।’

No comments:

Post a Comment